बेबसाइट लॉन्च – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन CGTA का वेबसाइट को प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने किया लॉन्च...अब वेबसाइट में शिक्षा विभाग की समस्त जानकारी एवं सदस्यता एक क्लिक के साथ होगा सम्भव

बेबसाइट लॉन्च- एसोसिएशन की सदस्यता ऑनलाइन

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन CGTA का वेबसाइट को प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने किया लॉन्च

अब  वेबसाइट में शिक्षा विभाग की समस्त जानकारी एवं सदस्यता एक क्लिक के साथ होगा सम्भव

रायपुर/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपना वेबसाइट लांच कर दिया है।वेबसाइट का एड्रेस www.cgta.in है। आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन CGTA का वेबसाइट लांच किया। प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि अब इस वेबसाइट के माध्यम से संघ एवं शिक्षा विभाग की सभी जानकारियां सदस्यों को मिल सकेंगी। संघ के प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य ने कहा कि ये वेबसाइट हमारे साथियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। 

 

        वेबसाइट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि अब  वेबसाइट में सभी जानकारियों के साथ-साथ हमारे प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाएं ऑनलाइन सदस्यता भी ग्रहण कर सकते हैं।

       वेबसाइट में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी नवीन आदेश भी अपलोड किया जाता रहेगा। 

        बेबसाइट के लॉन्च होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी सभी ब्लाक अध्यक्ष व ब्लाक पदाधिकारी, सभी संकुल अध्यक्ष व संकुल पदाधिकारी, सभी महिला प्रकोष्ट के पदाधिकारी, व प्रदेश के सभी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने हर्ष ब्यक्त किया है।

        वेबसाइट लांचिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार चंद्राकर एवं मुंगेली जिला पदाधिकारी खूबचंद सिंह क्षत्री भी उपस्थित रहे।