सुकमा विकास खंड के शिक्षा अधिकारी से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला व ब्लाक पदाधिकारियों के द्वारा मुलाकात किया गया मुलाकात का मुख्य मुद्दा देवव्रत शर्मा पर शिक्षकों का पूर्व में वेतन गवन का आरोप लगा हुआ है उसका निराकरण करने के लिए संघ के पदाधिकारी वह देवव्रत शर्मा को भी उपस्थित होना था पर संघ के पदाधिकारी तो उपस्थित हुये पर देवव्रत शर्मा अनुपस्थित रहे ।पदाधिकारी के द्वारा वि.खण्ड शिक्षा अधिकारी को बोला गया है कि जब से देवव्रत शर्मा आफिस मे संलग्न है तब से उनका जाच किया जाए।संघ के द्वारा 22 शिक्षकों का प्रकरण वि.ख.शिक्षा अधिकारी को सोपा गया है और भी शिक्षकों का प्रकरण है उसे भी सोपेंगे यह भी जानकारी दिये।
पदाधिकारीयों के द्वारा कहा गया देवव्रत शर्मा के साथ शिक्षकों के पूर्व वेतन गवन मे देवव्रत शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी व अधिकारी लिप्त हो तो उनका भी जाच हो और दोशियों को सजा मिले।जिला शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात कर देवव्रत शर्मा के बारे मे जानकारी दिया गया।